आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बनाई कार्य योजना

Mar 22, 2024 - 09:26
 0  35
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बनाई कार्य योजना
नीतेश कुमार संवाददाता कुमकुम सिंह, उरई, जालौन। लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 की दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में स्वीप नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यक्रम की कार्य योजना बनाने तथा इसके संचालन हेतु बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 21 मार्च से लेकर 18 मई 2024 तक के कार्यक्रमों को कराए जाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया I मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधानसभा बार कम मतदान वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है I इन सभी मतदान केंद्रों पर कम मतदान होने के संबंध में विस्तृत जानकारी संकलित कराई जाएगी I साथ ही साथ स्वीप के अंतर्गत इन मतदान केंद्रों से संबंधित मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक कर मतदान देने के लिए प्रेरित किया जाएगा उसके साथ-साथ जनपद के सभी विकासखंड एवं तहसीलों में संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी के सहयोग से विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। जिसमें मानव श्रृंखला,रंगोली, पेंटिंग निबंध लेखन, स्कूटी रैली, बाइक रैली, दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का विशेष कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे I इस बैठक में नगर शिक्षा अधिकारी बिरजू कटियार ,खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह, प्रीति राजपूत ,ज्ञान प्रकाश अवस्थी, रंगनाथ चौधरी,मुक्तेश कुमार, शैलेंद्र उत्तम ,डीसी प्रशिक्षण विश्वनाथ दुबे ,डीसी व्यंजना सिंह ,वंदना श्रीवास्तव ,सरस्वती राजावत ,उषा सिंह, देवेंद्र सविता,संजय बाथम, सौरभ निरंजन आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow