इटौरा बावनी ग्राम में खुली बैठक का आयोजन

Aug 6, 2024 - 20:26
 0  5
इटौरा बावनी ग्राम में खुली बैठक का आयोजन
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, कदौरा, जालौन l पंचायत इटौरा बावनी में पंचायत कार्यालय पर ग्रामसभा की खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान राजकुमार की अध्यक्षता में धीरेंद्र सिंह यादव सचिव के संयोजकत्व में आयोजित की गई। इस बैठक में शौचालय विहीन परिवारों की सूची बनाई गई। वही ग्राम में प्राथमिक विद्यालय में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रचर बनाए जाने, गांव की नालियों को कवर्ड करने, सोकपिट निर्माण, सीसी रोड, पुलिया निर्माण आदि के प्रस्ताव आम सहमति से पारित किए गए। इस दौरान जल जीवन मिशन के जिला सलाहकार देवेन्द्र गांधी ने उपास्थित लोगो को हर घर नल परियोजना के स्थायित्व की जानकारी दी। उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जिन परिवारों के पास शौचालय नहीं है। और उन्हे अभी तक शौचालय नहीं मिले है।वह लोग अपने अपने प्रपत्र जमा करे पात्रता के सत्यापन के बाद पात्र परिवारों को शौचालय दिए जाएंगे। इस दौरान शौचालय विहीन परिवारो की सूची बनाई और ग्राम सभा ने अनुमोदन किया। इसी प्रकार से प्राथमिक विद्यालय पर रैन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जाने, गांव में खुली नालियों की मरम्मत करते हुए उन्हें पटिया बनाकर ढकने का प्रस्ताव भी आम सहमति से पारित किये गए । धीरेंद्र सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्रामसभा के उपस्थित लोगो से जल संरक्षण, पानी की बचत आदि के प्रति भी जागरूक किया। यूनोप्स, जल जीवन मिशन के जिला सलाहकार देवेन्द्र गांधी ने प्रशिक्षित करते हुए स्कीम के स्थायित्व को सुनिशित करने के लिए विभिन्न तरीके बताए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण, पानी की बचत, पुनःउपयोग,जैसे तरीके तथा ग्राम पेयजल एवम स्वच्छता समिति की सक्रियता पर बल दिया। ग्राम प्रधान राजकुमार जल प्रहरी में कहा की उनकी पंचायत पर्यावरण स्वच्छता, जल स्वच्छता, जैसे कार्य को प्राथमिकता से करेगी ताकि गांव को माडल गांव बनाया जा सके। इस दौरान विष्णु कुशवाहा ग्राम रोजगार सेवक, बालेंद्र कुमार, चैना देवी, रघुवीर सिंह, जसवंत सिंह, शिवकुमार, संतोष, अंकित यादव, अजय अनुरागी, सुरेश चौधरी, रईशा, जमीला, नौखे, रोहित, भगवानदीन, सहित एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow