एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन नें 20 सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

Jul 22, 2024 - 19:04
 0  8
एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन नें 20 सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई, जालौन। एससी,एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को 20 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा गया है। जिसमें बताया गया कि पदोन्नति में आरक्षण 170 वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पास कर नौवीं अनुसूचित में डाला जाए तथा शिक्षकों,कर्मचारियों एवं अधिकारियों के डिमोशन वापस किए जाएं। 2005 के बाद नियुक्त हुए समय शिक्षकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पुरानी पेंशन अबिलम्ब बहाल की जाए। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति वर्गों की खाली पड़ी बैंकलॉग भर्ती अभियान चलाकर भरा जाए तथा बेसिक शिक्षा परिषद में निर्माण दिन कार्य समाज शिक्षकों को ग्रेड वेतन 4600 व 4800 पाने की तिथि से मूल वेतन क्रमशः 17140 व 18150 दिया जाए साथ ही शिक्षामित्र को भी समान कार्य समान वेतन का सिद्धांत लागू करते हुए स्थाई किया जाए तथा जो शिक्षा मित्र टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण है उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर अबिलम्ब नियुक्त किया जाए और समूचे प्रदेश में दलित शिक्षकों कर्मचारियों तथा अधिकारियों का उत्पीड़न अभिलंब बंद कराया जाए। एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा दी गयी मांगो पर ध्यान दिया जाए और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के हित मे उन्हें पूरा किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र दोहरे, देवेंद्र कुमार जाटव,संजय ,छत्रपाल मनोज, राजेंद्र कुमार,अरविंद ,मनोज कुमार,सन्तकुमार,नरेश गौतम,अरविंद खाबरी,मिस्टर सिंह, कमल सिंह,रामप्रकाश गौतम, ओम प्रकाश गौतम,मनोज,विजय रत्न, अरविंद्र खाबरी,देवेंद्र यशवंत राव,के के शिरोमणि, राजकुमार,प्रवेन्द्र पाल सिंह, गजेंद्र गौतम सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow