*वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में ब्लाकों,तहसीलों में किया गया 92 लाख पौधों का रोपण*

Jul 21, 2024 - 13:51
 0  37
*वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में ब्लाकों,तहसीलों में किया गया 92 लाख पौधों का रोपण*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, माधौगढ (जालौन)। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद जालौन के सभी तहसील, ब्लॉकों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में 92 लाख पौधे रोपित किये गए। विकासखंड अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा ए डी ओ पंचायत महावीर शरण गुप्ता विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत ब्लॉक प्रमुख राहुल शाक्य, प्रधान मुन्ना लाल , अरविंद गुप्ता, अनिल कुमार राजावत, विनय प्रताप, हरगोविंद, अंशू कुशवाहा,नीरज तिवारी, कमलेश कुमार,हरिकृष्ण दिबाकर,विनोद कुमार, सचिव, शिवसागर अवस्थी, अमित गुर्जर, सुमित यादव, सुनील सोनकर,पवन तिवारी,जे ,ई, सुरेन्द्र कुमार, चन्द्रभान पेटल, शैलेंद्र यादव, राघवेंद्र चौहान, हाशमी, अनिल सेंगर, अमित त्रिपाठी, सुरेन्द्र प्रबल अनिल गुप्ता, शिवकुमार कुशवाहा,आदि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्राम कुटरा, गालमपुरा,कुरौती, गोपालपुरा सभी गांवों में वृक्षारोपण जन अभियान-2024 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया, इस दौरान रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत ही महत्व है। वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसमें 92 लाख पौधों को 1 दिन में लगाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आवाहन किया गया कि एक वृक्ष मां के नाम पर अवश्य लगाएं, और इसकी देखरेख भी करें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए लक्ष्य एक वृक्ष मां के नाम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी से अपील की वृक्षारोपण कार्यक्रम सिर्फ आज तक ही सीमित न रहे इसे आप सब आगे भी जारी रखें। उन्होंने सभी से रोपित पौधों का संरक्षण करें। विधायक प्रतिनिधि महेश कुमार राजावत एवं ब्लॉक प्रमुख राहुल शाक्य ने कहा कि सभी लोगों से आवाहन किया कि वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है, जो पर्यावरण को संतुलित बनाए रखता है, पेड़ लगाने के बाद उसकी देख भाल करें, जिससे वह जीवित रह सके, क्योंकि वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनका पालन पोषण भी करें जिससे पौधे बड़े होकर वृक्ष का स्वरूप लेंगे फल, छाया के साथ साथ पर्याप्त ऑक्सीजन भी मिलेगी। सोनू तोमर एवं शिवसागर अवस्थी ने कहा कि आज, तहसील ब्लाक, के सभी ग्राम पंचायत में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में 92 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं, पौधों की देखरेख हेतु संबंधित की जिम्मेदारी भी तय की गई है जिससे कोई भी पौधा सूख न पाए। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत पेड़ वन विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा 50 प्रतिशत पेड़ों की जिम्मेदारी अन्य विभागों को दी गई है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, हम सब की जिम्मेदारी है कि बढ़ते तापमान को कम करने हेतु एक वृक्ष माँ के नाम जरुर लगाएं तथा पर्यावरण को संरक्षित करें। इस वृहद वृक्षारोपण के दौरान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कुटरा के अध्यापक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow