*अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा -9 से 12 तक के छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आनलाइन आवेदन करें 24 जुलाई तक : जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी*

Jul 18, 2024 - 20:39
 0  13
*अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा -9 से 12 तक के छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आनलाइन आवेदन करें 24 जुलाई तक : जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई(जालौन)।उपजिलाधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विशेश्वर सिंह ने बताया कि संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र दिनांक 15 जुलाई 2024 द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति (समूह-1,2,3 एवं 4 से सम्बन्धित पाठ्यक्रम एवं कक्षा 11 व 12) योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित न होने एवं कतिपय अन्य कारणों से वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्कप्रतिपूर्ति व अन्य कार्यों के सम्बन्ध में समय-सारणी जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि छात्र/छात्राओं द्वारा किये गए ऑनलाइन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक किया जाना ऑनलाइन सब्मिट करने की तिथि दिनांक 15 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक, ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि दिनांक 16 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 तक है। अतः शैक्षिक सत्र 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग के दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति (समूह-1,2,3 एवं 4 से सम्बन्धित पाठ्यक्रम एवं कक्षा 11 व 12) के अन्तर्गत जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि वह उपरोक्त समयावधि के अनुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, यदि उक्त समयावधि में छात्रों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा उक्त कार्यवाही नहीं की जाती तो इसके लिए शिक्षण संस्थाएँ स्वयं उत्तरदायीं होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow