राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत,
कदौरा l जालौन l खण्ड विकास अधिकारी कदौरा प्रतिभा शाल्या की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत उकुरवा के पंचायत भवन सजेहरा मे जन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम स्तरीय विभागो के कर्मचारियों, ग्रामीणो ने प्रतिभाग किया।
जन चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी कदौरा प्रतिभा शाल्या ने गॉव मे संचालित योजनाओ के लाभार्थियो की सूची पढकर सुनाई और उनसे मिलने वाले लाभो के बारे पूछा। वही उकुरवा के ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या को रखा जिस पर उन्होने ग्राम प्रधान से इस समस्या के बारे मे जानकारी ली।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धीरेन्द्र यादव ने उपस्थित लोगो को मनरेगा कानून के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए इससे संचालित कार्यो के अधिक से अधिक लोगो को जुडने का आग्रह किया उन्हाने मनरेगा के तहत खेतो पर मेडबन्धी, जलभराब बॉघ आदि बनवाये जा रहे है अधिक से अधिक मनरेगा मजदूर कार्य करें। उन्होन वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार पेडो के इच्छुक लोगो को व्यक्गित जमीन पर पेड लगाने के लिये निशुल्क दिये जायेगे। और इस दौरान इच्छुक लोगो की सूची तैयार की गई
जल जीवन मिशन में यूनोप्स से जिला सलाहकार देवेन्द्र गॉधी ने जन चौपाल मे उपस्थित लोगो को बताया कि 55 लीटर पीने का पानी प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति के दिये जाने का प्रावधान हैं। सजेहरा के हर घर में पीने का पानी जल जीवन मिशन से निर्मित टंकी और टेपकनेक्शन के माध्यम से मिल रहा हैं। शीघ्र ही अन्य ग्रामो में पीने को पानी टेपकनेक्शन से मिलने लगेगा इसके लिये कार्य किया जा रहा हैं। उन्होन जलसंरक्षण, पानी के विवेकपूर्ण उपयेग एवं पानी के पुर्नउपयोग के अलाव जल बजट को समझाया और वर्षा की एक एक बूद को सहेजने का आवाहन लोगो से किया।
दस दौरा ग्राम प्रधान फूलसिह ने कहा जो भी समस्याये जनचौपाल में लोगो ने बताई है उनका शीघ्र समाधान अधिकारियो के साथ मिलकर किया जायेगा।
इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक राजूपाल, पंचायत संहायक विमल कुमार पाल, एएनएम गीता देवी, आशा कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहें।