*सपा के राष्ट्रीय व प्रांतीय अध्यक्ष के आवाहन पर सांसद व जिलाध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नरछा गांव में किया गया दर्जनों पीडीए पेड़ों का वृक्षारोपण*

Jul 6, 2024 - 18:39
 0  4
*सपा के राष्ट्रीय व प्रांतीय अध्यक्ष के आवाहन पर सांसद व जिलाध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा  नरछा गांव में  किया गया दर्जनों पीडीए पेड़ों का वृक्षारोपण*
सतेंद्र सिंह राजावत उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में जिले में 1 जुलाई 2024 से 7 जुलाई 2024 तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिवस से शुरू होकर पीडीए पेड़ पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज जालौन गरौठा भोगनीपुर क्षेत्र के सपा सांसद नारायण दास अहिरवार, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर सहित दर्जनों समाजवादी कार्यकर्ताओ ने डकोर ब्लाक के गांव में पीडीए पेड़ पौधारोपण के अंतर्गत ,पीपल , नीम,आम,जामुन,बरगद,पाखर,कनेल सहित लगभग एक दर्जन पेड़ों का पौधारोपण किया।पौधारोपण करते हुए सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा कि पेड़ ही जीवन है। पेड़ मनुष्य को शुद्ध वायु देता है जिससे मानव स्वस्थ रहता है। पेड़ हमें पर्यावरण प्रदूषण से बचाते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया की सोच के अनुसार वे देश और प्रदेश का वातावरण प्रदूषण रहित बनाना चाहते हैं ताकि हर मानव शुद्ध प्राणवायु प्राप्त कर सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 1 जुलाई 2024 से 7 जुलाई 2024 तक पीडीए पेड़ पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पीपल नीम और बरगद के पेड़ लगाकर मानव जीवन को सुखद बनाने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, जिला महासचिव जमालुद्दीन, उरई विधानसभा अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश यादव, कार्यक्रम आयोजक बृजमोहन उर्फ बबलू अहिरवार नरछा,ब्लाक अध्यक्ष डकोर बीनू यादव, जिला पंचायत सदस्य पहाड़ गांव प्रतिनिधि अमित सागर,रशीद बाबा,मुन्ना अंसारी ,मान सिंह,गया प्रसाद,बाबू,राजू खटीक, अवतार प्रधान, संतराम बाल्मीकि,प्रांजल कौशिक, चंद्रशेखर, रामकिशन, धनीराम, चंद्रभान, सहित तमाम ग्रामीण उप स्थित रहे। उपरोक्त संबंध में महेश चंद्र विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी जालौन द्वारा जानकारी दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar