उरई में नये सदर कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने संभाला कार्यभार, अपराध नियंत्रण होंगी पहली प्राथमिकता

Jun 12, 2024 - 18:16
 0  14
उरई में नये सदर कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने संभाला कार्यभार, अपराध नियंत्रण होंगी पहली प्राथमिकता
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई, जालौन। कोंच से स्थानान्तरित होकर आये इंस्पेक्टर अजय ब्रह्म तिवारी ने मंगलवार को सदर उरई कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के रुप में पदभार ग्रहण कर लिया। शहर कोतवाली का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी कोतवाली उरई नें बताया कि विभागीय उच्चाधिकारियों ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौपी है उस पर खरे उतरने की वह हर संभव कोशिश करेंगे और कोतवाली क्षेत्र की कानून व्यवस्था को बेहतर बनायेंगे। 2012 बैच के है। वह मूलतः एटा जिले के रहने वाले है। पहली पोस्टिंग इटावा, उन्नाव, कानपुर नगर, लखनऊ, में तैनात रहे है। और जनपद जालौन में पिछले लगभग डेढ़ साल से सेवाएं दे रहे है। जालौन के माधौगढ़ में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। यहां उनका कार्यकाल साढ़े 8 माह रहा। इसके बाद उन्हें थाना सिरसाकलार की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। लगभग 5 माह थाना सिरसाकलार में रहे और उसके बाद उन्हें कोतवाली कोंच भेजा गया। कोंच में लगभग साढ़े 3 माह तैनात रहे। नवागन्तुक कोतवाल अजय ब्रम्ह तिवारी का कहना है कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को वह पूरी गंभीरता से सुनेगें और उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होने बताया कि महिलाओं और बच्चों के प्रति घटित होने वाले अपराधों को लेकर पूरी गंभीरता बरती जायेगी। शरारतीतत्वों को प्राथमिकता के साथ जेल भेजा जायेगा। श्री तिवारी ने कहा कि कभी कभार छोटी घटनाएं भी बड़ा रुप ले लेती है इसलिए उनकी यह कोशिश रहेगी कि छोटे से छोटे झगड़े की शिकायत पर भी पुलिस को मौके पर भेजा जायेगा। कानून व्यवस्था को कैसे और सुदृढ़ बनाया जाये इसके लिए संभ्रान्त लोगों से आवश्यक सुझाव भी मांगे जायेंगे। क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य नहीं होने देंगे। अपराधियों की जगह जेल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow