दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का होगा संचालन : जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह

Jun 12, 2024 - 18:14
 0  7
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का होगा संचालन : जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई, जालौन l जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन / पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया गया है। अतः जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंगों / सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, वे पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित अभिलेखों / प्रपत्रों की आवश्यकता होगी जैसे- दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि / आयु प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड / हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण-पत्र (वोटर आई०डी०/ हाईस्कूल मार्कशीट / यू०डी०आई०डी० कार्ड), आय प्रमाण-पत्र (शहरी क्षेत्र-56460/ वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र-46080/- वार्षिक), दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow