चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ब्लाक प्रमुख ने रामपुरा क्षेत्र में झोंकी ताकत

May 18, 2024 - 21:12
 0  81
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ब्लाक प्रमुख ने रामपुरा क्षेत्र में झोंकी ताकत
राकेश कुमार, संपादक-सतेंद्र सिंह राजावत, रामपुरा । जालौन । पांचवे चरण का मतदान 20 मई को है जिसका आज चुनाव प्रचार प्रसार थम गया है चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रामपुरा ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने अपने दर्जनों साथियों सहित रामपुरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।विकास खण्ड रामपुरा के महटौली,गुढा,कंझारी,बहादुरपुर,मकटौरा,नावर,उमरी,जाजेपुरा,हनुमन्तपुरा,मिर्जापुर आदि गांवों में जनसम्पर्क करते हुए ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने कहा कि आज देश माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने, देश को सुरक्षित रखने, आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने और देश के 80 करोड़ गरीब जनता को समाज में एक सम्मानजनक जगह देने के लक्ष्य के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की सिद्धि के लिए तीसरी बार प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।उन्होंने आगामी 20 मई को कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप सिंह वर्मा को विजय दिलाने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान सतेंद्र सिंह बब्लू ( पूर्व प्रधान डिकौली ) महेश सिंह ( पूर्व प्रधान हुकुमपुरा ),चंद्रशेखर मिश्रा (पूर्व प्रधान गुपलापुर), नरेन्द्र सिंह टिप्पे,बृजेश सेंगर पतराही,निक्की सेंगर ,मनीष सेंगर,मुन्नेन्द्र द्विवेदी,सुन्नु सेंगर,कमल राजावत ,अंशु सिंह,रवि जोधावत,सचिन यादव हिम्मतपुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow