अधिकारी चुनाव में व्यस्त और ग्राम प्रधान जल्दी जल्दी मानक विहीन नाली निर्माण में मस्त, नम्बर 3 की ईंट व बिक्री निषेध सीमेंट एवं 10- 1 का मसाला लगाकर किया जा रहा है नाली निर्माण, भ्रष्टाचार चरम पर............

May 18, 2024 - 18:39
May 18, 2024 - 18:46
 0  128
अधिकारी चुनाव में व्यस्त और ग्राम प्रधान जल्दी जल्दी मानक विहीन नाली निर्माण में मस्त, नम्बर 3 की ईंट व बिक्री निषेध सीमेंट एवं 10- 1 का मसाला लगाकर किया जा रहा है नाली निर्माण, भ्रष्टाचार चरम पर............

राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, ईटो (जालौन)- वर्तमान में अधिकारी चुनाव में व्यस्त हैं वही कुठौंद ब्लाक की ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि जल्दी जल्दी मानक विहीन नाली निर्माण कर भ्रष्टाचार में मस्त हैं l ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के मजरा ग्राम घिलऊआ में नाली निर्माण हो रहा है l नाली निर्माण में तीन नंबर रद्दी क्वालिटी की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है l इससे भी बडी बात यह है कि नाली निर्माण में बिक्री निषेध सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है l रद्दी क्वालिटी की ईट व मानक विहीन मसाला का प्रयोग कर नाली निर्माण किया जा रहा है l जब कि योगी सरकार के सख्त आदेश है कि विकास कार्यों में निर्धारित मानक के अनुरूप ही कार्य कराया जाये l ग्राम प्रधान शिवदास गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव गुप्ता स्वयं भाजपाई होकर योगी सरकार के आदेशों की अवेहलना कर रहे हैं l और मानकविहीन नाली निर्माण कर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं l बिक्री निषेध सीमेंट कहां से आया है और इसका प्रयोग क्यों किया जा रहा है यह तत्काल जांच व कार्यवाही का विषय है l गांव के लोगो की मांग है कि मानक विहीन ईंट सीमेंट मसाला का प्रयोग कर हो रहे नाली निर्माण को रोककर कार्यवाही होनी चाहिए और बिल भुगतान नहीं होना चाहिए l वार्ता में खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुईं है टीम भेजकर जांच कराई जायेगी और कार्यवाही भी की जाएगी l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow