राकेश कुमार,,
माधौगढ़ (जालौन ) l स्व० बहादुर सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में भारी भीड़ से उत्साहित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज को पकड़ते हुए राम मंदिर और मुश्लिम मुद्दे को उठाकर खूब तालियां बटोरी। उन्होंने हमेशा फ्री राशन मिलता रहे, इसके लिए तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को कहा। वह भाजपा के जालौन-गरौठा-भोगनीपुर प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा के पक्ष में जनसभा करने आये थे।
भरी दोपहर में भी कार्यकर्ता के जोश को देखकर डिप्टी सीएम ने बुंदेलखंड की दुर्दशा का जिक्र करते हुए मोदी सरकार में बुंदेलखंड के एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरिडोर का विकास बताकर वोट देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने माना था कि 1 रुपया भेजता हूँ तो 15 पैसा ही मिलता है। लेकिन मोदी सरकार ने ऐसे भृष्टाचार को खत्म कर 34 लाख करोड़ रुपया सीधा विभिन्न योजनाओं का लाभार्थी के खाते में भेजा। उन्होंने महिलाओं, नौजवानों, बुजुर्गों, छात्रों से जुड़ते हुए कहा कि डिफेंस कॉरिडोर बनने के बाद सैकड़ों उधोग बुंदेलखंड में आने वाले हैं, जिनसे रोजगार की अपार संभावनाएं बनेगी। समूह के माध्यम से 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम मोदी सरकार कर रही है। स्मार्ट सिटी बनाने के बाद स्मार्ट गांव बनाने का वादा भी किया। मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 3 करोड़ आवास और देने को भी कहा। इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा के दोनों नेता कन्नौज और रायबरेली से हारने जा रहे हैं, सपा को गुंडों की सरकार बताते हुए प्लॉट कब्जा करने वाली पार्टी बताया। भाजपा सरकार में गुंडागर्दी खत्म हो गयी है। डिप्टी सीएम ने हिन्दू कार्ड खेलते हुए सपा कांग्रेस को राम मंदिर विरोधी बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर आमंत्रण ठुकराया, इस बार जनता उन्हें वोट से ठुकराने का काम करेगी। मुख्तार अंसारी के कब्र पर जाने का मुद्दा भी उठाया, जिससे उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया। सभा को विधायक मूलचंद निरंजन, शत विलाश शिवहरे क्षेत्रीय महामंत्री कानपुर ,गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी अशोक राठौर शिक्षक नेता राघवेंद्र व्यास, अर्चना शिवहरे, राजकिशोर गुप्ता, ज्योतिष सिंह, राहुल शाक्य ब्लॉक माधौगढ, अजीत सिंह सेंगर ब्लॉक प्रमुख रामपुरा ने संबोधित किया, आभार व्यक्त जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने किया।
इनसेट भारी भीड़ और बेहतर व्यवस्था से गदगद दिखे डिप्टी सीएम
महाविद्यालय के खचाखच भरे प्रांगड़ से डिप्टी सीएम गदगद दिखे, उन्होंने माधौगढ़ विधानसभा के लिए विकास के रास्ते लखनऊ से खोलने का वादा किया। डॉ दिलीप सेठ की देखरेख में हुई व्यवस्था से कार्यकर्ता भी खुश नजर आए। पानी, कूलर की व्यवस्था अच्छी होने से गर्मी भी कार्यकर्ताओं के जोश को कम नहीं कर सकी।
डिप्टी सीएम ने भाजपा में आये लोगों के लिए नाम-
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा में आये आशु चतुर्वेदी (विधायक प्रतिनिधि कालपी), शीतल कुशवाहा, रविन्द्र राजावत, प्रबल प्रताप सिंह के नाम लेकर उनसे भाजपा को जिताने की अपील की।