उंगली पर स्याही लगवाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं

May 10, 2024 - 18:27
May 11, 2024 - 12:22
 0  54
उंगली पर स्याही लगवाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं

नीतेश कुमार  माधौगढ ( जालौन) l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप राजपूत की अध्यक्षता एवं विकासखंड के मुखिया खंड विकास अधिकारी गणेश वर्मा ने रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया लोकसभा चुनाव में मतदान करने का आव्हान किया शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार राजपूत के साथ चिकित्सपरिषद के समस्त डॉक्टर एएनएम स्वयं सहायता समूह सखी सफाईकर्मी आदि ने चिकित्सा अधीक्षक एवं खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में मतदान जागरूकता रैली शुरू हुई जो की विकासखंड परिषद से रामपुरा से सुरु की गई रामपुरा मेन बाजार होते हुए स्वास्थ्य चिकित्सालय रामपुरा में समापन हुआ मेन बाजार आदि स्थानों का भ्रमण किया हाथों में पट्टियां बैनर होर्डिंग पंपलेट लेकर कर्मचारी मतदाताओं को मतदान करने के लिए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्साअधीक्षक ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में हिस्सा लेना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि सभी लोग योग एवं लग्नशील प्रत्याशी का चयन मतदान के माध्यम से करें उन्होंने बताया कि देश के संविधान ने हम सबको मतदान करने का अधिकार दिया है चिकित्साअधीक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार राजपूत आवाहन किया कि मतदान वाले दिन अपने अपने बूथ पर पहुंचकर सभी लोग मतदान करे खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपनी मताधिकार का उपयोग हर हाल में करना है आपके वोट से सरकार बनती है सरकार हम सबको विकास कानून आदि की रक्षा देती है कहा कि सभी लोग अपने-अपने वोट की चोट से सरकार बनाएं आपका वोट अमूल है इसे आप लोकतंत्र के हित में जरूर उपयोग करें और शत प्रतिशत मतदान जरूर करें यह आपका संवैधानिक अधिकार है आज की इस मतदाता जागरूकता रैली में काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे इसके बाद कर्मचारियों ने भी लोगों को मतदान हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया l चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार राजपूत खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह, , शहिस्ता खानम शिवकुमार बीपीएम चंद्रेश राठौर, राम सेवक भास्कर एआओ विनय चतुर्वेदी सीपीएम, भीम प्रकाश बी एच डब्लू अशोक गुप्ता, सीएचओ बंदरी चौहान, जगतपाल, रोली,रूबी,अतुल कुमार, सोम प्रताप सिंह, प्रियंका पाठक, वर्षा भास्कर, यश शर्मा, शैलेंद्र सिंह, राहुल राठौर, स्वामी, श्याम शर्मा, ए एन एम अनुराधा, सविता, परवीन बानो, संतोषी देवी, गीता पोरबार, सीतू प्रजापति, संगीता, उमा पाल, लक्ष्मी देवी, सिया बघेल, नीतू बघेल, जानकी कुशवाह, जानकी पाल, रीना, प्रीति वर्मा, संगिनी शांति, शशिकांत, आशा ममता, चित्ररेखा, सुमन, आराधना, नारायणी, मिथलेशी, पप्पी, राजपति, रामदेवी, सीमा सेंगर, सुमन, रेखा गौतम, फूलन देवी, उमाकांति, सरिता, मीना, पुष्पा,सभी उपस्थित रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow