*डीएम के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु कलेक्ट्रेट के पास से परिवार सहित गुजर रही कक्षा-5 की छात्रा अदीबा को ब्रांड एंबेसडर मानते हुए मतदाता जागरूकता टैम्पो रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*

May 7, 2024 - 18:43
 0  28
*डीएम के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु कलेक्ट्रेट के पास से परिवार सहित गुजर रही कक्षा-5 की छात्रा अदीबा को ब्रांड एंबेसडर मानते हुए मतदाता जागरूकता टैम्पो रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*
उरई(जालौन)। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार मतदाता जागरुकता हेतु कलेक्ट्रेट के पास से परिवार सहित गुजर रही कक्षा-5 की छात्रा अदीबा को मतदाता जागरुकता का ब्रांड अम्बेस्डर मानते हुए मतदाता जागरुकता टैम्पो रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली में सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जयसवाल, उप जिलाधिकारी कृष्णपाल सिंह एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी/ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सौरभ कुमार द्वारा सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम में सुरेश कुमार एवं राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),बीर बहादुर सिंह यातायात प्रभारी, सुधीर कुमार पाण्डेय अध्यक्ष मानव सेवा सम्मान समिति, टैम्पो यूनियन एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। मतदाता जागरुकता टैम्पो रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर चैराहा, शहीद भगत सिंह चैराहा, घण्टाघर, कोंच बस स्टैण्ड से जेल रोड होते हुये जिला परिषद पर समापन किया गया। मतदाता जागरुकता टैम्पो रैली भ्रमण के दौरान ‘‘20 मई दिन महान, जालौन करेगा मतदान’’ ‘‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’ ‘‘आओ मिलकर अलख जगायें, शतप्रतिशत मतदान करायें’’ ‘‘देशभक्त कहलायेंगें, वोटिंग करने जायेंगे’’ ‘‘देश भक्त की यही पहचान, पहले वोटिंग फिर दूजा काम’’ के नारों का उदघोष करते हुये आमजन को मतदान हेतु जागरुक किया गया। राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल ने उपस्थित सभी जनों से अपील की कि मतदाता जागरुकता अभियान को जन-जन व गाँव-गाँव तक पहुँचायेंगे, जिसमें उपस्थित सभी जनों द्वारा आश्वासन दिया गया कि मतदाता जागरुकता अभियान को जन-जन तक व गाँव-गाँव तक पहुँचायेंगे। अन्त में राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल ने उपस्थित सभी जनों का धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया - रिपोर्ट राकेश कुमार...........

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow