बच्चों के साथ मतदान जागरूकता की रैली निकालते ग्राम प्रधान पहले करें मतदान इसके बाद जलपान.......
माधौगढ l जालौन l विकासखंड माधौगढ की ग्राम पंचायत गाढिया में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया कि वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गाढिया अरविंद गुप्ता ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपनी मताधिकार का उपयोग हर हाल में करना है आपके वोट से सरकार बनती है सरकार हम सबको विकास कानून आदि की रक्षा देती है सचिव शिवसागर अवस्थी ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने वोट की चोट से सरकार बनाएं आपका वोट अमूल है इसे आप लोकतंत्र के हित में जरूर उपयोग करें इस मौके पर शिक्षक जगदीश सिंह कुशवाहा प्रधानाध्यपक विजय शंकर तिवारी, अमित कुमार,यगिक पवन कुमार बाजपेई रोजगार सेवक शिवकुमार कुशवाहा एवं समस्त स्टाफ ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों की उपस्थित रहे l
What's Your Reaction?