!! प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर 90 प्रतिशत कम दाम में मिल रही दवा......!!

Apr 29, 2024 - 17:38
Apr 30, 2024 - 10:29
 0  23
!! प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर 90 प्रतिशत कम दाम में मिल रही दवा......!!

, उरई, जालौन। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में समस्त प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज में सोमवार को सुबह से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर लम्बी लाइन लगती है। प्रतिदिन जन औषधि केंद्र पर 400 मरीज लगभग सस्ती दवा खरीदने आते है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की शुरूआत लोगों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। जेनेरिक और ब्रांडेड दवाओं के दामों में जमीन आसमान का अंतर होता है। कई लोगों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती कि वह ब्रांडेड दवाएं खरीद सकें, ऐसे लोगों को जेनेरिक दवाएं काफी राहत देती हैं। एंटीबायोटिक टेबलेट अमोक्सी जो कि प्राइवेट मेडिकल स्टोर में 200 की मिलती है वही दवा जन औषधि केंद्र पर 56 रूपये की दवा मिलती है। मरीज नें नेहा गोयल नें बताया कि वह जेनेरिक दवा की दुकान तलाशने लगीं। कहाकि उनके परिवार में कई लोगों ने जेनेरिक दवाएं मंगाई है। बताया कि शुगर की जो दवा पर मेडिकल स्टोर से 119 रुपये प्रिंट रेट पर मिलती है। वही दवा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से 68 रुपये में मिली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow