*लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के पांचवें चरण में नामांकन के पहले दिन 9 सपा, बसपा व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गये पर्चे, भाजपा प्रत्याशी द्वारा किया गया नामांकन*

Apr 26, 2024 - 20:53
Apr 26, 2024 - 20:56
 0  55
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के पांचवें चरण में नामांकन के पहले दिन 9 सपा, बसपा व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गये पर्चे, भाजपा प्रत्याशी द्वारा किया गया नामांकन*

'राकेश कुमार', उरई । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करने के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई, जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निग ऑफिसर सुरेश कुमार पाल को नियुक्त किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार आज जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय कक्ष में 09 प्रत्याशियों ने 21 पर्चे पीप, इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी ने नामांकन दाखिल किया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले ही दिन 09 प्रत्याशियों ने 21 पर्चे खरीदे। जनपद की जालौन-गरौठा- भोगनीपुर लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को मतदान होना है, इसके लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रथम दिन नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या-13 में सुबह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा ने 01 सेट, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चन्द्र ने 02 सेट, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायनदास अहिरवार ने 04 सेट, स्वतंत्र जनता राज्य पार्टी के प्रत्याशी सीताराम ने 01 सेट, आल हिंद पार्टी के प्रत्याशी गंगा सिंह ने 04 सेट, भारतीय सत्य चेतना पार्टी के प्रत्याशी नागेन्द्र कुमार ने 01 सेट, निर्दलीय प्रत्याशी दल सिंह ने 04 सेट, निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान ने 02 सेट में पर्चा खरीद जिसमे से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा ने 01 सेट दाखिल किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow