*लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम, सीओ ने किया बूथों का निरीक्षण.......... *

Apr 7, 2024 - 12:39
Apr 9, 2024 - 00:27
 0  22
*लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम, सीओ ने किया बूथों का निरीक्षण.......... *

ईंटो (जालौन)- लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत बीस मई को होने वाली वोटिंग को लेकर उपजिलाधिकारी विश्ववेशर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र बाजपाई व थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश तिवारी ने फोर्स सहित वल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों के साथ अन्य बूथों का निरीक्षण किया। बूथों की मूलभूत सुविधाओं को चेक किया और कमियों व समस्याओं को दूर करने संबंधित निर्देश दिए गए।बूथों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई, छाया व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। ग्रामीणों से भी मुलाकात करके उन्हें निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। एसडीएम व सीओ ने पहले वल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों की कड़ी में गोराभुपका के दो और रन्धौंरा में एक पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। बताया गया कि इन बूथों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे लोगों की सूची बनाने को कहा गया जो चुनाव में बाधा पहुंचा सकते हैं, जिससे समय रहते इनके विरुद्ध पाबंद करने की कार्रवाई की जाएगी। रंधौरा में बाउंड्री वॉल का निमार्ण नही था जिसे तत्काल प्रभाव से नवनिर्माण का निर्देश दिए गए । गोराभूपका पानी की व्यबस्था को तुरंत सही करने के निर्देश दिए और मतदाताओं से मिलकर उन्हें अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कहीं समस्या आती है तो प्रशासन को अवगत कराएं, तत्काल उसका समाधान कराया जाएगा। यदि कोई मतदान में बाधा पैदा करता है तो ऐसे तत्वों को सख्ती से निपटा जाएगा। यहां के बाद अधिकारियो ने जैतपुरा, राजपुरा पड़कुला आदि मतदेय स्थल के बूथों की जांच की गई। चुनाव से पहले बूथों की सारी सुविधाएं अपडेट कर लेनी है।निरीक्षण में उप जिलाधिकारी विश्ववेशर सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र बाजपेई, थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश तिवारी,समेत अन्य अधिकारी /कर्मचारी मोजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow