आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज में निशुल्क प्रवेश प्रारम्भ

Mar 16, 2024 - 20:32
 0  212
आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज में निशुल्क प्रवेश प्रारम्भ
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार , उरई, जालौन। आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज पटेल नगर उरई में प्रवेश प्रारम्भ निशुल्क शुरू हो गया है। प्रवेश परीक्षा 1 से लेकर 12 तक शुरू हो गया है। जिसमें प्रवेश फार्म की तिथि 11 मार्च 2024 से अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है। जिसकी प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल 2024 को होंगी।वही विद्यालय में नामांकन निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू है। आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज उरई के प्रधानचार्य डॉ पुनीत कुमार भारती नें बताया कि हमारे विद्यालय में लगभग 1300 बालक - बालिकाओं शिक्षा ग्रहण कर रहे है। जिसमें जिसमें 600 बालक एवं लड़की 700 बालिकाओं कालेज में अध्ययरत कर रहे है। कालेज के प्रबंधक सुदामा दीक्षित नें बताया कि बालक बालिकाओं को नवीन शैक्षित सत्र 2024-25 में अच्छी शिक्षा मिले। हमारा प्रयास है अच्छी शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य हो। सभी लोगों से अपील कि आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज में प्रवेश दिलाये जिससे भावी भविष्य में छात्र योग्य बने और अच्छे अंको के साथ अपनी कक्षा में उत्तीर्ण हों।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow