पानी की जगह हैंडपंप से निकलने लगी शराब......., दबिश देने गई पुलिस रह गई हैरान........

Mar 11, 2024 - 16:51
 0  49
पानी की जगह हैंडपंप से निकलने लगी शराब......., दबिश देने गई पुलिस रह गई हैरान........
उत्तर प्रदेश के झांसी में पानी की जगह हैंडपंप से शराब निकलते देख लोग हैरान रह गए l जब गहराई से जांच-पड़ताल की गई तो पूरा माजरा समझ आ गया l जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक्शन लिया l मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है l उनपर अवैध शराब बनाने और बेचने का आरोप है l फिलहाल, फरार आरोपियों की तलाश जारी है l दरअसल, अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम झांसी के मोठ तहसील के परगोना कबूतरा डेरे पहुंची थी l जहां उन्हें एक हैंडपंप (नल) दिखाई दिया l हैरानी तब हुई जब हैंडपंप चलाने पर उससे पानी की जगह शराब निकलने लगी l ये नजारा देख पुलिसकर्मी भी चौंक गए हालांकि, जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि हैंडपंप के नीचे शराब के ड्रम रखे है l उसी ड्रम से हैंडपंप के जरिए शराब को निकाला जा रहा था l पुलिस से बचने के लिए ये तरकीब देख अधिकारी सोच में पड़ गए l अधिकारी ने बताया कि काफी दिन से अवैध कच्ची शराब की बिक्री खबर मिल रही थी l जब जांच करने पहुंचे तो कहीं भी शराब दिख नहीं रही थी l इसी बीच खेत के बीच खड़े हैंडपंप नजर आए l जब पास में जाकर हैंडपंप चलाया गया तो उसमें से पानी की जगह शराब निकलने लगी l इसके बाद थोड़ी खुदाई करने पर पता चला कि हैंडपंप दिखावे के लिए लगाए गए हैं l असल में नीचे शराब के ड्रम हैं, उन्हीं से शराब की निकासी की जा रही थी l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow