लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, तीन किये गये गिरफ्तार......

Feb 24, 2024 - 12:55
 0  28
लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, तीन किये गये गिरफ्तार......
जसवंतनगर ! बलरई थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि 12 फरवरी को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राजवीर सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर लूट की थी। संचालक ने थाने में 80 हजार रुपये व लैपटॉप लूटने की तहरीर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज करके लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट करने वाले चार बदमाश नगला रामसुंदर गांव के पास से निकलने वाले हैं। थाना पुलिस व एसओजी सक्रिय हो गई। पुलिस नगला रामसुंदर गांव के मोड़ के पास थी तभी चार बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर निकले। पुलिस ने घेराबंदी करने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम लोकेंद्र प्रसाद उर्फ बंटी निवासी नगला तौर गांव थाना बलरई, सतीश उर्फ सत्येंद्र और राहुल उर्फ शैलेंद्र निवासी गुदाऊ बालकराम की ठार थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद बताया। चौथा बदमाश छोटू बाइक लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक, तीन तमंचे, तीन कारतूस व तीन खोखे के साथ ही 41,760 रुपये बरामद किए गए। जिला अस्पताल में इलाज के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow