जालौन - भिंड मार्ग पर बन रहे स्वागत द्वार बीम निर्माण में वाहनों के आवागमन से आ रही परेशानी , पीडब्ल्यूडी विभाग ने भारी वाहनों के आवागमन पर लगायी रोक।।

Feb 23, 2024 - 14:29
 0  42
जालौन - भिंड मार्ग पर बन रहे स्वागत द्वार बीम निर्माण में वाहनों के आवागमन से आ रही परेशानी , पीडब्ल्यूडी विभाग ने भारी वाहनों के आवागमन पर लगायी रोक।।
नीतेश कुमार संवाददाता, उरई । जालौन भिंड मार्ग पर बन रहे स्वागत द्वार के बीम निर्माण में आ रही परेशानी को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक माह के लिए भारी वाहनों पर रोक लगाई है। अब भारी वाहनों को दूसरे मार्ग से होकर जाना पड़ेगा।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जालौन-भिंड मार्ग पर बन रहे स्वागत द्वार के लिए बीमा का निर्माण हो रहा है। लिहाजा इस रोड पर 22 फरवरी से 25 मार्च तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इससे काम में व्यवधान न आए। उन्होंने बताया कि बंगरा से मिहौना जाने वाले भारी वाहन रामपुरा, नरौल राठौरनपुरा होते हुए मिहौना मध्य प्रदेश के लिए जाएंगे। इसके साथ ही हल्के वाहन गोपालपुरा के पास बने गेट निर्माण स्थल के पास बने डायवर्जन मार्ग से होते हुए मध्य प्रदेश की ओर जाएंगे। उन्होंने बताया कि द्वार निर्माण के बाद जब भी प्रतिबंध हटाया जाएगा, इसकी सूचना दे दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow