नए स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राये हुए खुश ll

Feb 10, 2024 - 18:18
 0  149
नए स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राये हुए खुश ll
उरई, जालौन। 10 फरवरी को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्ति करण योजना के अंतर्गत 782 चौधरी दिग्विजय सिंह महाविद्यालय डकोर जालौन को सुबह 10:00 बजे महाविद्यालय में मुख्य अतिथि डॉ घनश्याम अनुरागी व राम बल्लभ दीक्षित व अध्यक्ष उपेंद्र सिंह दादा प्रबंधक हरजीत यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन अनुरागी जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर शिक्षण स्टाफ संतोष तिवारी सुनील सिंह राजकुमार विशाल राजवेंद्र नवीन राजा यादव मनीष रमाकांत बाल स्वरूप वंदना तिवारी आदि मौजूद रहे मां सरस्वती की आराधना करके लिस्ट सूची 569 की क्रम संख्या से छात्र-छात्राओ को स्मार्टफोन वितरण किए गए छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन पाकर खुश हुए शासन द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ हर तकवे के छात्र-छात्राओ का लाभ प्राप्त हुआ इसके बाद डॉक्टर घनश्याम अनुरागी ने स्मार्टफोन को पढ़ने के साथ गूगल की सहायता से कई जानकारी प्राप्त करें व कड़ी मेहनत करके अपने देश गांव का नाम रोशन करें डॉक्टर अनुरागी ने बताया बच्चों को पढ़ाई मन लगाकर करना चाहिए छात्र-छात्राएं बीए बीएससी तृतीय व पंचम सेमेस्टर की छात्र-छात्राओं को यह स्मार्टफोन वितरण किये फिर अनुरागी जी ने बताया कि मैं भी छोटे से गांव खेड़ा शिलाजीत का रहने वाला हूं मैं सन 90 में प्रधान रहा फिर हमीरपुर जिले से जिला पंचायत रहा था फिर जालौन गरौठा से सांसद रहा और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन हु मैंने जीवन काल में परिश्रम को अपना औजार बनाया आप लोग भी प्रधान से लेकर कई ऊर्जा पोस्टों पर जाएं बड़े-बड़े राजनेता बने अपने देश का मान बढ़ाएं देश को योगदान दे इस बीच गांव के सामंत व्यक्ति देव सिंह यादव पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर हाकिम यादव मास्टर अतर माथे रघुवीर राठौर व सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow