एस के महाविद्यालय में हुआ स्मार्ट फोन का वितरण स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

Feb 8, 2024 - 19:17
 0  19
एस के महाविद्यालय में हुआ स्मार्ट फोन का वितरण  स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे
राकेश कुमार उरई, जालौन। एस के महाविद्यालय उरई में गुरुवार को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सीपी गुप्ता चैयरमैन एसआर ग्रुप एवं प्रान्तीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नबाब सिंह जादौन वरिष्ठ भाजपा एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ बी एन उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शासन के द्वारा 193 स्मार्ट फोन का वितरण किये गये। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ सी पी गुप्ता नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा। और उन्होंने कहा कि इस सरकार में सभी वर्गों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। उनका लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को प्राप्त हो रहा है। छात्र-छात्राओ को स्मार्टफोन देकर उनकी पढ़ाई को सरल किया एवं ज्ञानवर्धन का भी लाभ होगा जो महात्वाकांक्षी एवं कल्याणकारी योजना है। इससे युवा और प्रगति करेगा । इसी क्रम में डॉ नवाब सिंह जादौन ने कहा कि सभी कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा सभी का जीवन स्तर अच्छा हो रहा है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष अरुण ओमर, प्रवक्ता पुष्पेंद्र वर्मा , दीप्ति कुमारी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी का आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar