स्वप्रेरणा से अपने लक्ष्य का निर्धारण बच्चों के उत्साह के लिए लक्ष्य मेले का किया गया आयोजन

Feb 7, 2024 - 06:38
 0  39
स्वप्रेरणा से अपने लक्ष्य का निर्धारण बच्चों के उत्साह के लिए लक्ष्य मेले का किया गया आयोजन
राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत माधौगढ़ जालौन प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा विकासखंड माधौगढ़ जनपद जालौन में "लक्ष्य निर्धारण मेला" का आयोजन किया गया इसमें बच्चों ने स्वप्रेरणा से अपने लक्ष्य का निर्धारण किया एवं उसे लिखित रूप में प्रस्तुत किया। अपने अनोखे नवाचारों के लिए प्रदेश में स्थान बना चुके प्राथमिक विद्यालय आमखेड़ा ने इस बार बच्चों में अपने लक्ष्य के प्रति जागरूकता एवं उनके अभिभावकों में बच्चों की महत्वाकांक्षा के प्रति सम्मान उत्पन्न करने के लिए बच्चों को उनकी स्वप्रेरणा से उनके लक्ष्य को लिखित रूप में लिखकर लाने के लिए कहा गया। जिसमें अभिभावक को इस प्रकार के निर्देश दिए गए कि वह अपने बच्चों के लक्ष्य को लेकर जो भी शंकाएं हैं उसको विद्यालय के परिवार के साथ साझा करें। इसी क्रम में बच्चे ने लिखित रूप में बहुत ही सुंदर तरीके से अपने लक्ष्य का प्रस्तुतीकरण विद्यालय के सामने किया। इसमें प्रांकुर कक्षा 4 ने पुलिस में जाने की इच्छा जताई और हार्दिक कक्षा 4 ने आर्मी में जाना चाहते हैं और कुछ शिक्षक बनना चाहते हैं और अंश, विवेक कक्षा 5 क्रिकेटर बनना चाहते हैं और कुछ बच्चों ने व्यवसाय करने में रुचि दिखाई। इससे बच्चों में अपने कैरियर को लेकर एक जागरूकता उत्पन्न हुई एवं अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वह अपने बच्चे की इच्छा का पूर्ण सम्मान करें। विद्यालय के शिक्षक विपिन उपाध्याय ने अभिभावकों से इस संबंध में वार्ता भी की। एवं कैसे बच्चा अपने पसंदीदा लक्ष्य को प्राप्त करेगा इसके लिए विमर्श भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालकृष्ण एवं श्याम जी सविता कुशवाहा ने बच्चों को उनके व्यवसाय को चुनने में मदद की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar