नाबालिक लड़की के पेट में उठा दर्द, ऑपरेशन के बाद निकली.......!!

Feb 1, 2024 - 19:34
 0  42
नाबालिक लड़की के पेट में उठा दर्द, ऑपरेशन के बाद निकली.......!!
उत्तर प्रदेश के झांसी में 13 साल की एक बच्ची के पेट से करीब 250 ग्राम बालों का गुच्छा निकला है ! डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्ची के पेट से इसे बाहर निकाला है ! बताया जा रहा है कि बच्ची कई सालों से अपने सिर के बालों को खा रही थी ! धीरे-धीरे ये सब उसके पेट में जमा हो गए ! तकलीफ बढ़ने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए !जांच के बाद बच्ची के पेट में बालों का गुच्छा देखकर रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स भी हैरान रह गए ! बच्ची महोबा जिले के बेलाताल की रहने वाली है, जिसका नाम अंजना विश्वकर्मा है और उसकी उम्र करीब 13 साल है ! उसके पिता वेल्डिंग का काम करते हैं, जबकि मां गृहणी है ! कुछ दिन पहले अंजना को उसके माता-पिता झांसी के मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में पेट दर्द और भूख न लगने की शिकायत लेकर वरिष्ठ सर्जन डॉ. पंकज सोनकिया के पास पहुंचे थे ! परिजनों का कहना था कि बच्ची को पेट में लगातार दर्द रहता है और उसे पूरे-पूरे दिन भूख नहीं लगती है ! डॉक्टर ने बच्ची की कई सारी जांचें कीं साथ ही अल्ट्रासाउंड भी कराया ! इस दौरान पता चला कि बच्ची के आमाशय में बड़ी गांठ है ! गांठ को निकालने के लिए डॉक्टर पंकज सोनकिया ने अपने साथी डॉक्टर अंकित सिंह के साथ मिलकर अंजना का ऑपरेशन किया ! ऑपरेशन करने पर जो उन्होंने देखा उस पर वह हैरान हो गए ! बच्ची के पेट से लगभग 200 से 250 ग्राम बालों का गुच्छा निकला !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow