बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव; 400 मीटर की ऊंचाई से देखा अपना उरई

Feb 2, 2024 - 10:36
 0  24
बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव; 400 मीटर की ऊंचाई से देखा अपना उरई
उत्तर प्रदेश! उरई! बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के तहत उरई के जीआईसी मैदान से हॉट एयर बैलून ने उड़ान भरी गई । इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला । आसमान की उड़ान और वहां से अपना शहर उरई का नजारा केवल खूबसूरत ही नहीं विशाल भी नजर आया। हॉट एयर बैलून में करीब चार सौ मीटर की ऊंचाई से शहर को देखने पर सभी के मुंह से यही शब्द सामने आए। एक विशाल गुब्बारे के साथ जो नजारा आसमान में नजर आया। उसे देखने के लिए शहर के लोगों को सिर उठाकर उसका अभिवादन करना पड़ा। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के तहत उरई के जीआईसी मैदान से इस बैलून ने उड़ान भरी थी। पहली उड़ान में जिला न्यायाधीश लल्लू सिंह, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, एसपी डॉ. ईरज राजा, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा उर्विजा दीक्षित, अरविंद सिंह चौहान आदि शामिल थे। जीआईसी मैदान से जैसे ही बैलून ने उड़ान भरी बजरिया, डीएम आवास, एसपी आवास, बीजेपी जिलाध्यक्ष आवास, लहारियापुरवा होते हुए बैलून करीब एक घंटे तक आसमान से उरई का नजारा देखा गया। जिला न्यायाधीश ने इसे पहला अनुभव बताते हुए काफी सराहनीय और उत्सव कार्य बताया। उसके बाद करसान रोड पर नया कोंच बस अड्डे के पास मैदान में उतरा। इसी कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी स्टेडियम में योग हुआ। जीआईसी मैदान में गुरुवार की शाम को बुंदेलखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन भी होंगे। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow