राकेश कुमार
बच्चों को अच्छी शिक्षा दे - ओमनाथ मुंशी
उरई, जालौन। बिहार के पूर्व सीएम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। सामाजिक संगठनों ने महान शख्सियत को याद कर असहायों, साधु संतों को चाय, बिस्किट बांटे। हाईस्कूल व इंटर पास 12 से अधिक मेधावियों का सम्मान किया। सपा, बीजेपी ने भी कार्यालयों में सामाजिक न्याय के पुरोधा को नमन किया। केंद्र सरकार द्वारा कर्पूरी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर आभार जताया।
वैद्य सेन समाज संगठन ने एक गेस्ट हाउस में जयंती पर कार्यक्रम किया। मुख्य अतिथि डायरेक्टर ऊषा सेन, जिला योजना समिति की सदस्य विमला देवी, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी, पूर्व प्रधान ओमनाथ मुंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष सविता समाज जगदीश शरण ने पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कर्पूरी संघर्षशील नेता थे। जनता के लिए वह हमेशा समर्पित रहे। भाजपा नेता अग्निवेश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष आकाश गहोई, युवा भाजपा नेता पकंज मुंशी, नीरज सविता, अंकुर सविता, आकाश सविता, शिक्षक देवेंद्र कुमार, डॉ. जयकुमार ओमरे ने कर्पूरी को महान योद्धा बताया। सह संयोजक शिवनंदन, रामजी याज्ञिक, शैलेंद्र याज्ञिक ने कहा, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का बिगुल उन्होंने बिहार से फूंका था। अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी श्रीप्रकाश याज्ञिक व संचालन संगीत कलाकार धर्मेंद्र याज्ञिक ने किया। आयोजक संस्थापक अध्यक्ष आरके गुरुजी व जिलाध्यक्ष नीरज सविता ने लोगों का आभार जताया। इस दौरान वीरेंद्र सविता, रज्जन याज्ञिक, अभिषेक राम, सुरेश, ब्रजमोहन, दीपांशु, मुकेश, मेहर ओमरे, अतुल, प्रमोद, गिरजा शंकर ओमरे, इंद्रपाल रहे। वहीं, दूसरी ओर भाजपा जिला मंत्री जयकुमार ओमरे के नेतृत्व में भी अजनारी रेलवे कासिंग स्थित क्लीनिक पर कार्यक्रम हुआ। इसमें अयोध्या प्रसाद, विजय रावत, संदीप पांचाल, हरिमोहन पांचाल, रामकुमार प्रजापति, सुरेश कुमार, संतोष सोनी इत्यादि रहे।