रामपुरा। जालौन जीवन शक्ति को स्थापित करते हुए भगवान श्री राम मंदिर का खुशियों से मनाया गया कार्यक्रम,नौ मंदिरों पर हृदय श्रद्धा के साथ हुए गाजे -बाजे तथा नौ संगीतमय "हनुमान चालीसा" के पाठ !सदियों (500 वर्ष) की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्रीराम टेंट से भव्य दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (विराजमान) हुए हैं , राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में रामपुरा नगर राममय हुआ!रामपुरा नगर के कई "मंदिरों" पर हनुमान जी चरण सेवको के द्वारा गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ संगीतमय हनुमान चालीसा के 51 पाठ पूर्ण किए !!कार्यक्रम की शुरूबात भगवान श्रीरामजी के चित्र पर माल्यार्पण पूजा-अर्चना कर जय श्रीराम के उद्घोष करके 42वे "हनुमान चालीसा पाठ" से मारुति नंदन मंदिर, (ब्राह्मण धर्मशाला) में प्रारम्भ हुआ इसके तत्पश्चात 2.दक्षिण मुखी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर,भरत दौदेरिया के सामने 3.शंकर जी, "गेढ़ा का मंदिर" 4.भैरव जी मंदिर कन्या प्राथमिक विद्यालय, "पचोखरा" 5.शिवालय मंदिर,कोऑपरेटिव बैंक 6.श्री रामजानकी मंदिर, पुरानी कोऑपरेटिव बैंक, 7.भोलेनाथ मंदिर,अन्नू पहलवान के मंदिर, 8. श्री राधाकृष्ण मंदिर, "हवेली" 9.महादेव जी मंदिर, चिरवारिया के मंदिर पर 51 वाँ "हनुमानजी चालीसा पाठ", "राम स्तुति" और "राम धुन" संपन्न हुई राम सियाराम सियाराम जय जय राम की धुन में सभी "भक्तगढ़" रामधुन में राममय हुए,जिसमें संदीप द्विवेदी मोनू त्रिपाठी, मोहित त्रिपाठी,मनीष मोनस, सार्थक गोस्वामी,अन्नू पहलवान,धीरू राजावत, दीपू , संजय भदौरिया शिवम त्रिगुनायक,अरुण सोनी, मयंक चतुर्वेदी, हर्ष उपाध्याय, राजेश सर, सुमित गुप्ता, राहुल बादल, प्रभुदयाल, प्रिंस उपाध्याय, अनमोल, अभी पचौरी ,अर्पित दौदेरिया, अनुज मिश्रा, रामजी, रोहित, राहुल द्विवेदी, कृष्णा त्रिपाठी, अंकुश, विकास यागिक, रवि बाबा, हिमांशु, प्रियांशु यादव, तुषार चौरसिया, सहवाग, आशीष,अभिनव परिहार रामजीवन झाँ, रामराज राठौर, विवेक, सूजल ,किशन शुक्ला आदि काफी संख्या में समस्त हनुमान जी चरण_सेवक, एवं "रामभक्त" सम्मलित हुए !!*