नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर; लोगो को मतदान का महत्व बताते हुए जिला अधिकारी (निर्वाहन अधिकारी) राजेश कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा

Jan 23, 2024 - 19:14
 0  19
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर; लोगो को मतदान का महत्व बताते हुए जिला अधिकारी (निर्वाहन अधिकारी) राजेश कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा
उत्तर प्रदेश ! जालौन ! नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का महत्व बताने के लिए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आम नागरिकों द्वारा पुलिस लाइन में लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। बनाई गई मानव श्रृंखला को पैदल चलकर उत्साह बढ़ाया। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने माता-पिता एवं अन्य परिजनों व आस पड़ोस को अनिवार्य रूप से बढ़-चढ़कर मतदान कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिस हर्षोल्लास के साथ मतदाता जागरूकता के इस मानव श्रृंखला में भाग लिया है, उसी उत्साह एवं हर्ष के साथ सभी प्रतिभागी अपने घर आसपास के क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, प्रत्येक प्रतिभागी अपने आसपास के ऐसे 10-10 मतदाता जिन्होंने विगत चुनाव में मतदान न किया हो, को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के उद्देश्य के अनुरूप कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे। मतदाताओं को मतदीप, मैराथन दौड़, रैली, स्लोगन, रंगोली, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सौरव कुमार, प्रवर्तन विनय पाण्डेय, सुरेश, राजेश आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow