सेना के सूबेदार मेजर ने मैराथन दौड़ में पाया प्रथम स्थान

Jan 21, 2024 - 20:33
 0  47
सेना के सूबेदार मेजर ने मैराथन दौड़ में  पाया प्रथम स्थान
उरई जालौन। आज उरई में प्रशासन के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सेना के सूबेदार मेजर सुरेंद्र कुमार ने 45 वर्ष से ऊपर बालों में प्रथम स्थान किया । उनकी उम्र 53 वर्ष होते हुए भी उन्होंने एक अदम्य साहस का परिचय दिया । उन्हें जिला अधिकारी महोदय ने 5100 रूपए पुरुस्कार दिया। मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों , समाज सेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्कूल के बच्चों तथा एनसीसी ने भाग लिया। समाजसेवी संस्थाओं में विश्व मानव अधिकार परिषद, रेड क्रॉस सोसाइटी, रक्तकर्णिका फाउंडेशन, भारत विकास परिषद, गिरिजा देवी संस्थान परमार्थ सेवा संस्थान, वन स्टॉप सखी, सुनीता फाउंडेशन, मानव सेवा समिति, अनुरागिनी सेवा संस्थान, मायरा फाउंडेशन, सद्भावना एकता मंच , अंतरराष्ट्रीय अपराध नियंत्रण मानवाधिकार सहित कई संस्थाओं ने हिस्सा लिया। पूर्व सैनिकों में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ के साथ, हवलदार राघवेंद्र सिंह सेगर (महासचिव) कैप्टन संतोष रैकवार गायकवार( उरई संयोजक), हवलदार रविंद्र कुमार शर्मा (देसी रसोई और उरई संयोजक), हवलदार भूपेंद्र सिंह चौहान, हवलदार राजकुमार वर्मा (ऑडिटर), हवलदार अर्जुन सिंह, हवलदार महेंद्र सिंह, हवलदार दीपेश सिंह राजावत,हवलदार अरध्मान सिंह, हवलदार सोमेश, हवलदार राजकुमार प्रजापति , हवलदार डी एस भदौरिया सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar