!! मध्य प्रदेश का वो शहर, जहां के राजा हैं श्री राम, उनके शिवl किसी को नहीं कहा जाता है ;--"गार्ड ऑफ ऑनर"....!!

Jan 18, 2024 - 11:55
 0  27
!! मध्य प्रदेश का वो शहर, जहां के राजा हैं श्री राम, उनके शिवl किसी को नहीं कहा जाता है ;--"गार्ड  ऑफ ऑनर"....!!
मध्य प्रदेश ! ओरछा ! मध्य प्रदेश का वो शहर, जहां के राजा हैं श्रीराम, उनके सिवा किसी को भी नहीं दिया जाता "गार्ड ऑफ ऑनर" ! करीब पांच शताब्दियों के इंतजार के बाद अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने धाम में विराजमान होने वाले हैं ! रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए देश में उत्साह का माहौल है ! आज हम आपको एक ऐसी जगह लेकर चलते हैं ! जहां पूरे साल लोग रामभक्ति में डूबे दिखते हैं ! श्रीराम अयोध्या में रामलला हैं, लेकिन यहां सरकार है !! हम बात कर रहे हैं.......... मध्य प्रदेश के ओरछा की यहां रामराजा सरकार जन-जन के आराध्य हैं ! यहां राजसी अंदाज में रामराजा सरकार की पूजा-अर्चना की जाती है ! यहां चार पहर की आरती में उनको बंदूकों से सलामी दी जाती है ! जिस तरह अयोध्या के कण-कण में राम हैं ! ठीक वैसे ही ओरछा में भी राम विराजमान हैं ! ओरछा की रानी महारानी कुंवरि गणेश भगवान राम को बाल रूप में अयोध्या से लाई थीं ! ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री रामराजा सरकार दिन में ओरछा निवास करते हैं ! मगर, शयन के लिए अयोध्या जाते हैं ! भगवान यहां राजा के रूप विराजमान हैं, इसलिए उनको रोज लगने वाला भोग का प्रसाद राजसी वैभव का प्रतीक इत्र और पान होता है ! अयोध्या और ओरछा का करीब 600 साल पुराना रिश्ता रहा है ! संवत 1631 में चैत्र नवमी को ओरछा की रानी महारानी गणेश राम भक्ति में लीन थीं ! पौराणिक कथाओं की मानें तो ओरछा के शासक मधुकर शाह कृष्ण भक्त थे ! जबकि महारानी राम की उपासक ! एक बार मधुकर शाह ने रानी को वृंदावन जाने का प्रस्ताव दिया ! लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर अयोध्या जाने की जिद की........!!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow