बोले चेयरमैन सप्ताह में हर विभाग के साथ होगा कैम्प*

Jan 16, 2024 - 19:10
 0  31
बोले चेयरमैन सप्ताह में हर विभाग के साथ होगा कैम्प*
डबल इंजन के सरकार ने अंतिम छोर पर खड़े पात्रों को पहुंचाया सरकारी योजनाओं का लाभ - महेश माधौगढ। भारत विकसित यात्रा के तहत माधौगढ नगर पंचायत के गांधी स्मारक के मैदान में बैठक का आयोजन व्यापारी लखन रेजा की अध्यक्षता एवं महेश प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने देश और प्रदेश के अंतिम छोर पर खड़े पात्रों को लाभान्वित कराया है । एडवोकेट राघवेन्द्र व्यास नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि योगी मोदी सरकार ने देश जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाकर गरीबों दलितों वंचितों किंचितों समेत सभी वर्ग के लोगों का ध्यान दिया। महिलाओं के सम्मान में उज्जवला योजना किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि गरीबों के हित में छत तो दवा के लिए न भटकना पड़े इस काम हेतु पांच लाख रुपए के आयुष्मान कार्ड देने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी का सपना है कि 2047 तक हमारा देश विकसित राष्ट्र बने इस सपने को साकार करने के लिए सभी को योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें मजबूत करने से होगा ‌। मोदी जी ने भारत नाम का डंका पूरे विश्व में बजाकर सम्मान बढ़ाने का काम किया है।पांच सौ साल के सपने को साकार कराया जा रहा है कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी । यह मोदी सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है।कार्यक्रम का सफल प्रिंस द्विवेदी ने किया।आए अतिथियों का माल्यार्पण बैज अलंकरण एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत नगर पंचायत प्रशासन ने किया। अतिथियों के द्वारा विकसित भारत यात्रा की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर लखन रेजा अमरनाथ शर्मा दिनेश सोनी शत्रुघन सिंह मंडल अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा रवि चौहान महेश सतेंद्र भदौरिया सचिन दीक्षित नोडल अमित नायक अधिशासी अधिकारी प्रिंस द्विवेदी अखिलेश सविता मनोज शिवहरे अनूप कुशवाहा राजेश यादव समस्त सभासद गणों समेत सैकड़ों की संख्या में नगर पंचायत वासी उपस्थित रहे।ईओ ने बताया कि अभी नगर पंचायत में 800लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराया जा चुका है 400पंकति में है तो 1000/ के आवेदन चेयरमैन के द्वारा लिए गए हैं जिनकी जांचोपरांत लाभ मिलेगा।वहीं उज्जवला योजना खतौनी और बरासत बांटी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar