घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आई दो छात्राएं, एक की मौत, दूसरी की हालत नाजुक रेफर

Jan 13, 2024 - 11:59
 0  109
घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आई दो छात्राएं, एक की मौत, दूसरी की हालत नाजुक रेफर
राकेश कुमार उरई। जालौन। आज घने कोहरे की कारण दर्दनाक रेल हादसा हो गया जहां कोचिंग पढ़ने जा रही हाई स्कूल की दो छात्राएं रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई जिसमें एक छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वहीं पुलिस ने हादसे में मरने वाली छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया यह दर्दनाक हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राठ रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास का है बताया गया है कि डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू की 17 वर्षीय पुत्री काजोल हाई स्कूल की छात्रा थी जो उरई के मोहल्ला इंदिरा नगर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी उसके मोहल्ले की सहेली दूसरी छात्रा बरसा आयु 18 वर्ष पुट्टी परशुराम निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर उरई भी हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही थी और दोनों एक साथ रोजाना हाई स्कूल की कोचिंग के लिए पैदल स्टेशन रोड होते हुए कोचिंग जाती थी शनिवार सुबह भी दोनों पैदल घर से कोचिंग के लिए निकली थी इस दौरान रास्ते में जब दोनों छात्राएं झांसी कानपुर रेल मार्ग स्थित राठ रोड रेलवे क्रॉसिंग अजनारी रेलवे क्रॉसिंग के बीच गांधी आश्रम के सामने रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी तभी घना कोहरा होने की वजह से दोनों वहां से निकलने वाली ट्रेन को देख नहीं सकी और दोनों छात्र ट्रेन की चपेट में आ गई जिसमें मौके पर ही काजोल की मौत हो गई जबकि बरसा गंभीर रूप से घायल हो गई इस घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने तत्काल गंभीर छात्र को देख अस्पताल पहुंचाया जहां पर काजोल को डॉक्टर द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया वहीं वर्षा की नाजुक हालत देख कानपुर रेफर किया गया जब इस हादसे की खबर परिजनों को हुई तो उनका रो-रो कर बुरा हाल है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar