कोविद-19 बचाव प्रतिरोध वृद्धि के उपाय जागरूक कार्यक्रम इमलिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में होगा आयोजन। जिलाधिकारी

Jan 10, 2024 - 19:14
 0  16
कोविद-19 बचाव प्रतिरोध वृद्धि के उपाय जागरूक कार्यक्रम इमलिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में होगा आयोजन। जिलाधिकारी
उरई जालौन। सचिव/तहसीलदार तहसील विधिक सेवा समिति उरई ने विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 17.01.2024 के आयोजन के सम्बन्ध में बताया कि सचिव/सिविल जज (सी०डि०) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र दिनांक 23.11.2023 के द्वारा माह दिसम्बर, 2023 में विधिक सेवा कार्यक्रम/विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 17.01.2024 को ग्राम इमिलिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलिया में समाज कल्याण योजनाये / कोविड-19 बचाव प्रतिरोधक वृद्धि के उपाय और प्रवासी मजदूरों हेतु जागरूकता कार्यकम हेतु अपरान्ह 12:00 बजे निर्धारित किया गया है, जिसमें टीम लीडर महेन्द्र कुमार मिश्रा, पी०एल०वी० नामित किये गये हैं। उक्त के सम्बन्ध में महेन्द्र कुमार मिश्रा, पी०एल०वी० ने बताया है कि विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन तहसील उरई के ग्राम इमिलिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलिया में दिनांक 17.01.2024 को आयोजित किया जा रहा है। अतः आप से अनुरोध है कि उक्त शिविर में निर्धारित तिथि एवं ससमय से प्रतिभाग करने का कष्ट करें। कार्यक्रम के दौरान मास्क / फेस कवर, सैनेटाइजर य कोविड-19 के बचाव हेतु सोशल व फिजिकल डिस्टेन्सिंग (सामाजिक व शारीरिक दूरी) का पालन किया जाना अनिवार्य है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar