वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए है उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा, उरई-जालौन मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक बस चलाई जाने की उठाई जा रही है मांग ........

Jan 5, 2024 - 16:57
 0  46
वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए है उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा, उरई-जालौन मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक  बस चलाई जाने की उठाई जा रही है मांग ........
उत्तर प्रदेश::--- उरई - जालौन मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए नगर के लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को पत्र लिखकर कम किराए में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग की है। बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन, रिंकू गुप्ता, राजेश, पवन कुमार, विनय निगम आदि ने केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा को पत्र भेजकर लिखा कि आजकल सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। जो न सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाने में कारगर हैं बल्कि इनका किराया भी कम हैं। इस प्रकार की बसें पुखरायां से कानपुर तक चलाई जा रही हैं। इसके अलावा अधिकांश शहरों में भी इन बसों का संचालन हो रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जालौन से उरई तक प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों का आना जाना होता है। कुछ लोग स्वयं के वाहन से जाते हैं तो कुछ सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं। प्राइवेट बसों में जहां किराया अधिक है तो स्व्यं के वाहन से जाने में प्रदूषण भी होता है। यदि उरई जालौन मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाए तो लोगों के किराए में बचत होगी और साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। स्वयं के वाहनों से जाने वाले लोग भी इन बसों से यात्रा कर सकेंगे। नगरवासियों ने शीघ्र ही इन बसों का संचालन कराने की मांग केंद्रीय राज्यमंत्री से की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow