गलन भारी सर्दी में चक्का जाम का दिखा असर

Jan 2, 2024 - 16:21
 0  43
गलन भारी सर्दी में चक्का जाम का दिखा असर
चक्का जाम ने बुजुर्गों की नईया की राम भरोसे रामपुरा(जालौन)। दिसम्बर से शुरू होने वाली सर्दी नए साल के प्रथम चरण में अपने पूरे जोर पर होती है। जहां सर्दी की वजह से कई मौतें हो जाती है । जिनमे सबसे ज्यादा मौतें बुजुर्गों की होती है । आज नया साल बुजुर्गों के लिए एक बड़ी समस्या बन कर आया है। क्योंकि जिस तरह गलन भारी सर्दी में लोग अलाव का सहारा ले रहे है तो चक्का जाम से उन बुजुर्गों के बड़ी समस्या जॉब की आ रही है जहां सरकारी जॉब में रहने बाले लोग जो बसों से अपनी नोकरी पर जाते है । उनको चक्का जाम से बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहां उनको बाईक से नोकरी करने जाना पड़ रहा है । क्योंकि सरकारी नोकरी की जिम्मेदारी इतनी बड़ी होती है कि हर हालत में ऑफिस पहुच कर अपनी कुर्सी संभालनी पड़ती है नही की कोई गुन्जाईस नही होती नही तो कोन दिशा से कौन सा नोटिस आ गिरे ये कोई नही जानता । इस लिए बाईक से जाने बाले बुजुर्गों की नईया भगवान भरोसे है । जबकी सोमवार को कई बैंको तक के ताले चक्का जाम की वजह से देर में खुले ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar