*राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया* उरई (जालौन)।मण्डलायुक्त विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ टाउन हॉल में संचालित लाइब्रेरी, टाउन हॉल के पीछे बन रहे पार्क व राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने टाउन हॉल में संचालित लाइब्रेरी में पढ़ रहे बच्चों से संवाद किया, उन्होंने बच्चों से कहा कि आप पठन-पाठन मन लगाकर करें और जो आपने लक्ष्य बनाया है उसको हासिल करें।
उसके बाद टाउन हॉल के पीछे बन रहे पार्क निर्माण को दिखा, उन्होंने कहा कि इस खूबसूरत पार्क का निर्माण होने के बाद यहां के आम जनमानस को सुबह व शाम को वॉकिंग कर सकते हैं, खूबसूरत पार्क बनने से शहर की खूबसूरती में चार चांद भी लगेंगे। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के तीमारदारों हाल जाना, और मरीज के साथ आये तीमारदारों की बैठने की व्यवस्था बहुत ही व्यवस्थित व साफ-सफाई बहुत अच्छी मिली। मेडिकल इमरजेंसी के गेट के बगल में कुछ पानी जमा हुआ है उसको तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिए।मेडिकल कॉलेज में व्हील चेयर और स्ट्रेक्चर बहुत ही उच्चतम क्वालिटी के है। जो अशक्त, दिव्यांगजन उपचार हेतु आते हैं उन्हें स्ट्रक्चर या व्हीलचेयर से संबंधित चिकित्सक के पास पहुंच कर बेहतर इलाज किया जाता है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों के उपचार के लिए अलग-अलग वार्ड बनाये गए हैं, जो यह बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। उन्होंने मरीजो और उनके तीमारदारों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना, सभी मेडिकल कॉलेज के उपचार से संतुष्ट है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन आदि सहित चिकित्सक मौजूद रहे।