उरई/जालौन(दविंदर सिंह): रविवार को कालपी रोड स्थित एस. आर. पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन डॉ घनश्याम अनुरागी अध्यक्ष जिला पंचायत उरई ने की। जिसमे विशिष्ट अतिथि मूलचंद्र निरंजन विधायक माधौगढ़, रमेश जी सह प्रान्तप्रचारक,अजय इतौरिया प्रबन्धक एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चो को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमे बेस्ट स्टूडेंट प्राइमरी का पुरस्कार द्रष्टि यादव 4A तथा बेस्ट स्टूडेंट जूनियर का पुरस्कार नित्या यादव 8A को दिया गया। बेस्ट अभिभावक का पुरस्कार कुलदीप कुमार श्रीवास्तव तथा मुन्ना लाल चंसौलिया को दिया गया। स्पोर्ट अवार्ड कुबेर गुप्ता 12A, अमन जैन 11B, जैनब 11B 3 बार जिला प्रथम पेंटिंग प्रतियोगिता, साक्षी 12 पास आउट को दिया गया। एलुमिनी अवार्ड डाक्टर उत्कर्ष तथा संस्कार पुरवार आईआईटी को दिया गया। विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हुए सभी कार्यक्रमों की सभी ने भूरी भूरी प्रशंशा की। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्री मती राजकुमारी गुप्ता पत्नी डॉ. सी पी गुप्ता, वाईस चेयरपर्सन श्री मती उर्मिला दिवेदी पत्नी रमाकांत दिवेदी, विद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार राठौर, प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य राघव गुप्ता तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। डॉ सी पी गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों को पीटीएम में अबश्य आना चाहिए। विद्यालय के वाईस चेयरमेन रमाकांत द्विवेदी ने सन्देश दिया है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चो का चौमुखी विकास होता है। विद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार राठौर ने कहा सभी कार्यक्रम में बच्चो ने हम सब के लिए सन्देश प्रस्तुत किया है जिस पर हम सबको विचार करना होगा।