क्या 21 हज़ार किलो गौ माँस को अवैध तरीके से ले जा रहे कन्टेनर को जालौन पुलिस ने किया बरामद जांच के बाद होगी पुष्टि

Dec 22, 2023 - 19:47
Dec 22, 2023 - 19:53
 0  10
क्या 21 हज़ार किलो गौ माँस को अवैध तरीके से ले जा रहे कन्टेनर को जालौन पुलिस  ने किया बरामद जांच के बाद होगी पुष्टि

उरई (जालौन)। 21 दिसंबर 2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना एट पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एट टोल प्लाजा के पास एक ट्रक कंटेनर में 21,000 किलो संदिग्ध मांस बरामद हुआ । जो गौ माँस भी हो सकता है लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद होगी । इस सम्बन्ध में जब प्रपत्र की चेकिंग की गयी तो फर्जी कूट रचित दस्तावेज एवं अवैध तरीके से परिवहन कर ले जाया जाना पाया गया । पूंछताछ के दौरान कंटेनर चालक ने बताया कि उसके द्वारा उक्त मांस जगदीश कोल्ड स्टोरेज नयी दिल्ली से लाया गया है तथा हैदराबाद ले जाया जा रहा है । ड्राईवर द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रपत्रों में उक्त कंटेनर में फिश फूड लदा होना अंकित था एवं जगदीश कोल्ड स्टोरेज नयी दिल्ली से लोड होना अंकित पाया गया । प्रपत्रों में फिश फूड अंकित होने एवं कंटेनर को खोलकर चेक करने पर अंदर संदिग्ध मांस पाये जाने पर उक्त प्रकरण की गहराई से छानबीन की गयी तो उक्त संदिग्ध मांस किशनगंज बिहार से आना प्रकाश में आया है तथा ड्राईवर द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रपत्र कूट रचित एवं फर्जी पाए गए । अतः उक्त वाहन को कब्जा पुलिस में लेते हुए संदिग्ध मांस को पशु चिकित्साधिकारी द्वारा सैंपलिंग कराकर परीक्षण हेतु भेजा गया है तथा कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मु0अ0सं0 210/23 धारा 420/467/468/471 भादवि बनाम 1.चालक नवीन कुमार 2.वाहन स्वामी जनक राज शर्मा 3.माल के मालिक मो0 युसुफ 4.जीएसटी नं0 धारक जुबैर कुरैशी पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –* नवीन कुमार पुत्र रामलाल मेहता उम्र 44 वर्ष नि0 ग्राम वाह थाना भैंरारी जिला विलासपुर हिमांचल प्रदेश । *बरामदगी का विवरण-* 1. 21,000 किलो संदिग्ध मांस व एक ट्रक कंटेनर ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow