अवैध खनन करने की सीख घिरौली 26/6 से ले रहे जालौन के पट्टा धारक

Dec 21, 2023 - 17:48
Dec 21, 2023 - 17:50
 0  28
अवैध खनन करने की सीख घिरौली 26/6 से ले रहे जालौन के पट्टा धारक

हमीरपुर की दुहाई देकर जालौन में किया जा रहा अवैध खनन

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। नदियों की स्थिति सुधारने के लिए योगी सरकार कई प्रयास कर रही है । जिस वजह से मौरम खनन के लिए भी सरकार ने कई नियम बना रक्खे है । लेकिन धरातल पर देखा जाए तो सरकार के उन नियमों का पट्टा धारक मजाक बनाये हुए है। ऐसा ही मामला घिरौली 26/6 का है । जिसका पट्टा डिजिआना प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा हमीरपुर में लिया गया है। लेकिन मजे की बात तो देखो इस पट्टा धाराक का पट्टा जनपद जालौन से संचालित हो रहा लेकिन ये हमीरपुर की दुहाई देकर जालौन के अधिकारियों से खुद को बचा लेते है । और सूत्रों की माने तो खनन से सम्बंधित सारे अवैध कार्य इस घाट पर किये जा रहे है। क्योंकि दिन के उजाले में ये लोग अपने पट्टे की जहग से हटकर मौरम निकाल लेते है । यहाँ तक कि जालौन की जगह भी नही छोड़ते क्योकि बन्दूको के डर से कोई उस घाट पर भटक तक नही सकता और अधिकारियों को हमीरपुर की दुहाई देकर रोक दिया जाता है। इसके अलावा हैवी मसीनों द्वारा खनन किया जा रहा है। जबकि उन मसीनों से खनन करना पूर्णतयः अवैध है। यहाँ तक कि उनके रास्ते मे पेड़ को आने में डर लगता है । क्योंकि पेडों को काटना भी उनके बायें हांथा का काम है। जबकि वहाँ के कुछ ग्रामीणों ने पट्टा धारको पर फसल उजाड़ने का आरोप लगया है लेकिन नाम ना उजागर करने की बात कही क्योंकि कई बार बन्दूको से उनको धमकाया गया इस लिए इन माफियाओ से ग्रामीणों में भी दहसत में है । ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी जिला जालौन के प्रशासन से हम लोग इनकी शिकायत कर चुके है । लेकिन इन माफियाओ पर कार्यवाही तो होती नही है। हम लोगो को मिलने वाली धमकियों में इजाफा हो जाता इस लिए हम लोगों ने जो बताया हमारा नाम नही आये नही तो हमारे साथ कोई भी घटना घट सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow