राजकीय मेडिकल कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत दिया गया प्रशिक्षण

Dec 21, 2023 - 15:18
 0  46
राजकीय मेडिकल कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत दिया गया प्रशिक्षण
उरई(जालौन)। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर .2023 से 31 दिसंबर.2023 तक मनाया जा रहा है , जिसमे आज 21 दिसंबर 2023 दिन ब्रहस्पतिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० आर०के०मौर्या० के मार्गदर्शन में राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन(उरई) में 108 एम्बुलेंस / एन०एच०ए०आई० / एक्सप्रेस वे की एम्बुलेंसों को ई०एम०टी० का प्रशिक्षण दिया गया एवं ए०आर०टी०ओ० एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से व्यवसायिक वाहन चालको / परिचालको / प्राईवेट एम्बुलेंस कर्मी / टोल प्लाजा कर्मी / राजमार्गो पर स्थिति ढाबो के इच्छुक व्यक्तियों / पेट्रोल पम्प कर्मी / गैराज के मैकेनिक / बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयो के शिक्षको का बेसिक ट्रामा लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन (उरई) के डॉक्टर - डॉ० सुनित सचान (नोडल अधिकारी(इमरजेंसी एण्ड ट्रामा सेंटर)), डॉ० अरुण अहिरवार एसोसिएट प्रोफेसर (एनेस्थीसिया विभाग), डॉ० शैलेश वर्मा (नोडल अधिकारी (सड़क सुरक्षा)) के द्वारा दिया गया | | जिसमे श्री राजेश कुमार (ए०आर०टी०ओ० अधिकारी), बेसिक शिक्षा अधिकारी, , आर०टी०ओ० कार्यालय के अधिकारी , एवं डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य , अध्यापक ,और टोल प्लाजा मैनेजर, 108/102 एम्बुलेंस के इंचार्ज, पैरामेडिकल विभाग के छात्र- छात्राये उपस्थित रहे |.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow