जालौन देवी माता मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन
राकेश कुमार रामपुरा। बुंदेलखंड में सिद्ध माता मंदिर जालौन देवी मां जयंती माता के मंदिर के प्रांगण में रामचरित्र मानस के महत्वपूर्ण कांड में से सुंदरकांड का आयोजन भक्तों के द्वारा किया गया गोस्वामी तुलसीदास कृत सुंदरकांड में हनुमान जी द्वारा किए गए महान कार्यों का वर्णन है रामायण पाठ में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व माना जाता है सुंदरकांड में हनुमान जी का लंका प्रस्थान लंका दहन और लंका से वापस लौटने का घटनाक्रम है मां जयंती माता के प्रांगण में स्वदेश उर्फ सोनू एवं उनके सहयोगी दीनदयाल टिहर कैसवेंद्र उर्फ गोलू टिहर छोटू जालौन राकेश कुमार टिहर आदि भक्तों के द्वारा सुंदरकांड कर माता के गीत सुनाए गए जिन गीतों को सुन माता के दर्शन करने आए श्रद्धालु झूम उठे इसी क्रम में जयंती माता की पुजारी सर्वेश जी द्वारा सुंदरकांड गायक समिति को चुनरी उड़ा कर आशीर्वाद दिया गया समिति ने जालौन देवी मां जयंती माता नमन करते हुए माता की पुजारी को भी नमन किया तथा उनका आशीर्वाद लिया सुंदरकांड व संगीत कार्यक्रम 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चलता रहा स्वदेश उर्फ सोनू ने अपनी मधुर वाणी से माता के दरबार में उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया
What's Your Reaction?