स्वामी परमानंद सरस्वती जी महाराज ने पत्रकार वार्ता कर की ये अपील तथा पत्रकारों को आशीष रूपी भेंट प्रदान की

Dec 19, 2023 - 14:54
 0  23
स्वामी परमानंद सरस्वती जी महाराज ने पत्रकार वार्ता कर की ये अपील तथा  पत्रकारों को  आशीष रूपी भेंट प्रदान की
जालौन रिपोर्ट बबलू सेंगर - आज अखंड परम धाम में स्वामी परमानंद गिरी जी महाराज ने नगर के पत्रकारों से रुबरू होकर आने वाली 22जनवरी को भगवान राम के मूर्ति अनावरण के कार्यकम् को भव्य बनाने में लिए सभी देश वासियों से अपील की ।स्वामी जी ने कहा कि वह जहां पर भी है वही अपने आस पास के मंदिर व अपने घर पर ही भगवान राम के आगमन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप सभी देश वासियों का आवाहन किया ।स्वामी जी ने कहा कि सभी तो एक साथ अयोध्या नही जा सकते पर अपने अपने स्थान पर रहकर भी इसे दिव्यता प्रदान कर सकते हैं सभी भक्त अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर शंखनाद के साथ घंटी घड़ियाल से भगवान श्री राम के आगमन को भव्य और दिव्य रूप प्रदान करें ।इसी के साथ सभी उपस्थित पत्रकारों को आशीषरूपी भेंट भी प्रदान की ।स्वामी जी के पत्रकार वार्ता में आलोक खन्ना , महेश सोनी ,बबलू सेंगर ,देवेश सोनी ,,सतेंद्र राजावत ,कौशलकिशोर ,रामकेशसाहू ,राजेंद्र बाथम ,अनिल गुप्ता ,सतेंद्र कुमार , सहित नगर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow