शासन के निर्देश पर माह प्रत्येक प्रथम व तृतीय गुरुवार को होगा मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन,7 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
उरई(जालौन)।शासन के निर्देश पर प्रत्येक प्रथम और तृतीय गुरुवार को मानचित्र दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य जन सामान्य को उनके मानचित्र पास कराने में कोई कठिनाई न हो और एनओसी प्राप्त करने में सुगमता हो। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए आज जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण सभागार में मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 7 मानचित्र प्रकरणों का समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मानचित्र स्वीकृत कराने में जनसामान्य को होने वाली कठिनाइयों और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सभी संबंधित मामलों को शीघ्र और प्रभावी रूप से निपटाने के लिए सक्रियता से कार्य करें।जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कार्यवाही में गति लाने के लिए भी निर्देश दिए और अवैध निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने विकास प्राधिकरण को यह निर्देश दिया कि आय में वृद्धि की जाए तथा शमन कार्यवाही के निस्तारण में और अधिक प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि पिछले वर्ष में प्राप्त धनराशि से 20 प्रतिशत अधिक धनराशि प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया। जनसामान्य को जल्द से जल्द मानचित्र स्वीकृति और संबंधित मामलों का समाधान प्रदान करना है, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सहायक अभियंता केके शुक्ला, अवर अभियंता सुधीर कुमार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?