पूर्व विधायक द्वारा कदौरा विकास खण्ड के अन्तर्गत परासन मेमोरियल इंटर कालेज में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता का फीता काट कर किया गया उदघाटन

Dec 7, 2024 - 20:19
Dec 8, 2024 - 07:50
 0  9
पूर्व विधायक द्वारा कदौरा विकास खण्ड के अन्तर्गत परासन मेमोरियल इंटर कालेज में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता का फीता काट कर किया गया उदघाटन

उरई(जालौन)।आज युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जालौन के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन श्री मुन्ना सिंह राठौर मेमोरियल इण्टर कॉलेज,परासन(कदौरा) में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक कालपी श्री नरेन्द्र पाल सिंह जादौन द्वारा फीता काटकर किया गया। कबड्‌डी प्रतियोगिता सबजूनियर बालक वर्ग में करमचंदपुर की टीम विजेता व परासन टीम उपविजेता रही। जूनियर वर्ग में कबड्डी बालिका में विजेता कुरहना आलगीर और उपविजेता परासन की टीम रही। सीनियर बालक वर्ग में परासन की टीम विजेता रही। 100 मी० सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम यश, द्वितीय मोहित, तृतीय हरी, 100 मी० जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम गौरी, द्वितीय खुशबू, तृतीय हेमा, 800 मी० सब जूनियर में बालक वर्ग में प्रथम सागर, द्वितीय अमित, तृतीय सैतक आदि विजेता रहे। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण श्री शिवप्रसाद वरिष्ठ भाजपा नेता (परासन) और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चन्द्रकान्त मिश्रा के द्वारा विजेता खिलाड़ि‌यों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री महेन्द्र पाण्डेय, श्री जयप्रकाश, श्रीलक्ष्मणसिंह यादव, श्री शशि प्रताप सिंह द्वारा निभाई गई। इस कार्यक्रम में श्री उद्देश तिकारी, श्री विनोद कुमार पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्री सुधाकर द्विवेदी RSS, अजय कुमार, शिवकुमार, योगेन्द्र कुमार, अमन, स्वामीदोन आदि उपस्थित रहे। अंत में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कदौरा श्रीमती अर्चना प्रजापति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow