राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा पशु,आवकारी, उद्योग एवं स्टाम्फ विभाग आदि विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
उरई (जालौन)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में पशु, आबकारी, उद्योग एवं स्टाम्प विभाग आदि विभिन्न विभागोें के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इस राष्ट्रीय लोकअदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पशु, आबकारी, उद्योग एवं स्टाम्प के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में जिला पशु अधिकारी डा0 मनोज अवस्थी, सहायक आयुक्त स्टाम्प श्री अजय कुमार, आबकारी निरीक्षक श्री एम0पी0सिंह, खादी ग्रामोद्योग विभाग से श्री डी0आर0 प्रेमी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?