सेकर्ड हार्ड एकेडमी विद्यालय कोंच रोड पर स्कूल बस से कुचल कर कक्षा-2 की छात्रा की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच में साक्ष्य सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित हों 16 दिसम्बर को*

Nov 30, 2024 - 19:30
 0  4
सेकर्ड हार्ड  एकेडमी विद्यालय कोंच रोड पर स्कूल बस से कुचल कर कक्षा-2 की छात्रा की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच में साक्ष्य सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में  उपस्थित हों 16 दिसम्बर को*
*उरई(जालौन)।अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिनांक 25 नवम्बर 2024 को सेकेड हार्ड सेंटनरी एकेडमी विद्यालय उरई की कक्षा-2 की छात्रा कु० राधिका पुत्री श्री कौशलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम वर्ध थाना एट जनपद जालौन की स्कूल बस चालक की लापरवाही से बस के कुचल कर मृत्यु हो गयी थी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश संख्या 1295/18-जे०ए० दिनांक 26 नवम्बर 2024 के द्वारा उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु अतिरिक्त मजिस्ट्रेट,उपजिला मजिस्ट्रेट जनपद जालौन को नामित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में इस प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जॉच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट / उपजिला मजिस्ट्रेट जनपद जालौन द्वारा सम्पादित की जा रही है। अतः सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य / बयान देना हो अथवा किसी तथ्य पर प्रकाश डालना हो तो वह दिनांक 16 दिसम्बर 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में समय प्रातः 10:30 बजे से 5 बजे के मध्य कार्यालय अतिरिक्त मजिस्ट्रेट / उपजिला मजिस्ट्रेट जनपद जालौन में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य दे सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow