एसडीएम और एसीएमओ ने अल्ट्रासाउंड कक्ष का किया निरीक्षण

Nov 23, 2024 - 23:50
 0  12
एसडीएम और एसीएमओ ने अल्ट्रासाउंड कक्ष का किया निरीक्षण
जालौन। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जहां पिछले सप्ताह स्थान का चयन किया गया था। अबकी अल्ट्रासाउंड कक्ष में मशीन की स्थापना और अन्य व्यचस्थाओं को लेकर एसीएमओ और एसडीएम की टीम ने कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी मरीजों की संख्या में पहले स्थान पर है। अभी तक अस्पताल में अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध न होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। उन्हें मंहगे दाम पर अन्य जगह अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता था। इसको लेकर नगर की जनता अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रही थी। इसको लेकर अशफाक राईन ने कई बार शिकायती पत्र भी भेजे थे। जनता की सुविधा को देखते हुए सीएचसी जालौन और कोंच में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शीघ्र ही शुरू होने जा रही है। इसको लेकर पिछले सप्ताह 13 नवंबर को एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण ने सीएचसी पहुंचकर जगह को चयनित किया था। जिसमें सीएचसी परिसर में पैथोलॉजी लैब के पीछे कमरे का चयन किया गया था। कमरे के चयन के बाद उसमें सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता को दिए थे। शुक्रवार को एसीएमओ व एसडीएम विनय मौर्य पुनः सीएचसी पहुंचे। जहां उन्होंने कमरे में मशीन रखने के स्थान, टेबिल, मरीज के लेटने के स्थान आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों के सुविधा के लिए शौचालय आदि के स्थान की व्यवस्थाओं को देखा। डॉक्टर के बैठने के लिए टेबिल, मरीजों के लेटने के लिए टेबिल वहां लगी मिली। जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के बाद एसीएमओ ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन को शीघ्र ही स्थापित कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी को लेकर निरीक्षण था। निरीक्षण में कमरे में आवश्यक सामान उपलब्ध मिला है। इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद मशीन को मंगवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही डॉक्टर को भी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाना है। उम्मीद है कि नए वर्ष तक अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. राजीव दुबे आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow