एक दिया जिले के शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न

Nov 5, 2024 - 20:23
Nov 6, 2024 - 08:34
 0  21
एक दिया जिले के शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न

उरई(जालौन)। आज उरई में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा "एक दिया हमारे जालौन में जिले के शहीदों के नाम" कार्यक्रम तथा पूर्व सैनिकों का दीपावली मिलन समारोह आयोजन और उरई में देसी रसोई रेस्टोरेंट में किया गया। सभी अतिथियों, पूर्व सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों की वीर नारियों ने जिले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्जूलन किया तथा सभी ने 2 मिनट मोन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका प्रतिनिधि श्री विजय चौधरी जी ने उरई में जल्द ही शहीद गार्डन बनाए जाने की घोषणा करते हुए जिले के शहीदों को तथा उनके परिजनों को याद किया। वरिष्ठ पत्रकार श्री केपी सिंह जी तथा सुनील कुमार शर्मा जी ने जिले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां कि हमारे जिले के सैनिकों का बलिदान विश्व में याद किया जाता है। भाजपा के जिला महामंत्री श्री विवेक कुशवाहा समाज सेवी श्री लक्ष्मण दास बाबानी जी, श्री अलीम जी डॉक्टर ममता रक्तकर्णिका, चौधरी जयकरन सिंह जी, महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती शीतल सेंगर, संगठन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार उदय पाल सिंह हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ राघवेंद्र सिंह सेंगर नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर कैप्टन संतोष कुमार रायकवार, कैप्टन छेदा सिंह, नायब सूबेदार दिनेश कुमार निगम नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह यादव हवलदार अमर सिंह पाल हवलदार सुनील सिंह गुर्जर हवलदार रविंद्र कुमार शर्मा देसी रसोई, हवलदार जितेंद्र सिंह सरदार सूबेदार पतराम सिंह नायक कमलेश चौबे सूबेदार शत्रुघ्न सिंह राजावत, हवलदार प्रहलाद सिंह हवलदार उपेंद्र सिंह, सिपाही श्याम सिंह भदौरिया, नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे, हवलदार सन्तोष सिंह चौहान, सूबेदार अशोक कुमार विश्वकर्मा, हवलदार जितेंद्र कुमार गुबरेले, पेटीअफसर राम शंकर सहित तकरीबन 200 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow